अभिषेक ठाकुर ने दिखाया बड़ा दिल: परीक्षार्थियों व जरूरतमदों के निशुल्क रात्रि ठहराब को शाहपुर में करवा रहे डोरमेट्री का निर्माण

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

23 जून।शाहपुर आने वाले परीक्षार्थियों,पूर्व सैनिकों व धारकंडी,चंगर सहित अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों को अब रात्रि ठहराब के लिए यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं है। युवा समाज सेवी व करतार मार्किट शाहपुर के मालिक अभिषेक ठाकुर सम्मू ने बड़ा दिल दिखाते हुए इनके निःशुल्क ठहराब की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।अहम यह है कि यह सारी व्यवस्था अभिषेक अपने स्तर पर करेंगे।अभिषेक ठाकुर करतार मार्किट में होटल का निर्माण कर रहे है तथा इस होटल में 10 बिस्तरों एक डोरमेट्री की व्यवस्था भी होगी।

अभिषेक ठाकुर ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ होटल व डोरमेट्री की चिनाई का कार्य भी शुरू करवा दिया है।डोरमेट्री में स्टूडेंट्स,परीक्षार्थियों,पूर्व सैनिकों,शाहपुर के धरकंडी, चंगर,सिहुंता सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों के लिए ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।अभिषेक ठाकुर की माने तो प्रदेश भर से शाहपुर में कई लोग विभिन्न परीक्षाएं देने आते है तथा उन्हें रात्रि ठहराब के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।परीक्षार्थियों को धर्मशाला, कांगड़ा व अन्य जगह महंगे होटल लेकर रहना पड़ता है, कई परिक्षार्थी होटलों का भुगतान नहीं कर सकते,कई स्टूडेंट्स तो इसी चक्कर में परीक्षा तक नहीं दे पाते,ऐसे में उन परीक्षार्थियों के ठहराब की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है,तांकि कोई भी स्टूडेंट पैसे या रात्रि ठहराब के अभाव में परीक्षा से बंचित न रह सके।

उन्होंने बताया कि शाहपुर व चंबा में धारकंडी,चंगर,सिहुंता सहित कई ऐसे क्षेत्र है,जहां बसे समय-समय पर जाती है।रात्रि के समय इन क्षेत्रों में स्थित अपने घरों में जाने के लिए लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।कई लोग तो रेन शेल्टर या अपने रिश्तेदार के यहां रात गुजारने को मजबूर होते है।इन क्षेत्रों के अधिकतर युवा अन्य राज्य में जॉब करते है तथा कभी कभार यह रात के समय शाहपुर पहुंचते है।इन युवाओं को घर जाने में काफी दिक्कतें होती है।उन्होंने कहा कि शाहपुर बाजार में कई लोग रात के समय बस लेते है या आधी रात को शाहपुर उतरते है, इन लोगों को भी आने-जाने में भारी दिक्कतें होती है।इन तमाम दिक्कतों को मध्यनजर रखते हुए उनके निःशुल्क ठहराब की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि होटल के साथ पहले चरण में इन लोगों के लिए 10 बिस्तरों की व्यवस्था होगी तथा धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जाएगा।उन्होंने बताया कि होटल व डॉरमेट्री की नींव रख दी है तथा जल्द ही इसे तैयार कर लिया जाएगा।अभिषेक के इस निर्णय से लोगों खासकर परीक्षार्थियों को भारी लाभ मिलेगा।यहां बता दे कि अभिषेक ठाकुर शाहपुर क्षेत्र के नम्बरदार भी है तथा सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहते है।अभिषेक अभी तक कई गरीब कन्याओं की शादी करवाने संग अन्य प्रकार की मदद कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *