अभिषेक ठाकुर की बदौलत शाहपुर के बच्चों ने हरियाणा में जमाई धाक,तीन गोल्ड,एक सिल्वर व दो ब्रांज मेडल जीते

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

12 अप्रैल।समाजसेवी व करतार मार्किट शाहपुर के मालिक अभिषेक ठाकुर द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क कराटे अकादमी के प्रतिभागियों ने अपने बेहतर खेल के दम पर एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।अकादमी के खिलाड़ियों ने इंडो शोटोकन कराटे फेडरेशन द्वारा हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित आईएसकेएफ नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप-2022 में तीन गोल्ड मेडल,एक सिल्वर मेडल व दो ब्रांज मेडल जीते है।प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस लौटे खिलाड़ियों को अकादमी के संचालक अभिषेक ठाकुर व कोच रिंकू ने मेडल तथा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

अकादमी के राजवंश पटियाल ने गोल्ड मेडल,तान्या ठाकुर ने गोल्ड व काता वर्ग में ब्रांज,भाव्या ठाकुर ने गोल्ड,कृति ठाकुर ने सिल्वर व काता वर्ग में ब्रांज मेडल जीते है।अभिषेक ठाकुर ने सभी विजेता खिलाड़ियों व कोच रिंकू को बधाई देते हुए कहा कि अकादमी खोलने का उनका मकसद बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाना है तथा जिस तरह से बच्चों ने मात्र छह माह के भीतर ही नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है वे कविले तारीफ है।उन्होंने कहा कि एकेडमी के बच्चें बहुत बढ़िया खेल रहे है तथा यह बच्चें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाए इसके लिए वे पूरा प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे चंबी मैदान में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण करवाना चाहते।इसके अलावा वे जल्द ही कबड्डी की मेट खरीद कर युवाओं के देंगे तांकि खिलाड़ी सेफ्टी के साथ खेल सके।उन्होंने कहा कि वे अंसुई व कल्याडा में अपने स्तर पर खेल के मैदानों का निर्माण कर चुके है तथा जहां भी युवा कहेंगे हर संभव सहायता करेंगे।इस दौरान कोच रिंकू ने कहा कि अकादमी के चार से पांच बच्चों का जल्द ही ब्लैक बेल्ट का टेस्ट आयोजित होगा।उन्होंने का कि बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,बस उन्हें तराशने की आवश्यकता है।बच्चें युही बेहतर खेलते रहे तो आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम चमकाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *