आवाज़ ए हिमाचल
06 अगस्त।करतार मार्किट शाहपुर के मालिक व समाजसेवी अभिषेक ठाकुर शम्मू की बदौलत आज एक गरीब महिला को काफी समय बाद छत नसीब हो गई।अपने खुद के घर का सपना साकार होते देख रेहलू की निर्मला देवी व उनके बेटे के चेहरे पर आज गजब सी मुस्कुराहट है तथा इस मुस्कुराहट के पीछे कहीं न कहीं अभिषेक ठाकुर नजर आ रहे है।अभिषेक ठाकुर ने मकान के लेंटल के लिए न केवल 70 बैग सीमेंट व सरिया दिया,बल्कि लेंटल के कार्य के दौरान वे खुद भी वहां मौजूद रहे,तांकि किसी चीज़ की कमी न रहे।दरअसल,रेहलू की निर्मला देवी के पति का काफी समय पहले निधन हो गया था,वे अपने बेटे के साथ रहती है।निर्मला पिछले काफी समय से मकान निर्माण कार्य में जुटी थी,लेकिन गरीबी के चलते ऐसा असंभव सा लग रहा था।उन्होंने जैसे जैसे हिम्मत कर लोगों के सहयोग से मकान चिनाई तो करवा ली,लेकिन पैसे न होने के कारण लेंटल का कार्य पूरा नहीं हो पाया।लगभग एक साल से बिना लेंटल के खड़ी ईंटो की दीवारें न केवल निर्मला के घर के सपने को तोड़ती दिख रही थी,बल्कि भविष्य की चिंता का सबब भी बनी हुई थी।ऐसे में अभिषेक ठाकुर इस परिवार के लिए मसीहा बनकर आए।किसी व्यक्ति ने निर्मला को राजनेताओं की चौखट पर माथा रगड़ने की बजाए अभिषेक से सहायता मांगने की सलाह दी।निर्मला ने अभिषेक से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई तो उन्होंने तुरंत लेंटल डालने की तैयारियां शुरू करने के लिए कहा तथा वीरवार को सीमेंट सरिया देकर लेंटल डलवा भी दिया।अभिषेक ठाकुर के इस कार्यों की चारों तरफ सराहना हो रही है।
यहां बता दे कि इन दिनों अभिषेक ठाकुर का नाम हर किसी की जुबान पर है।अभिषेक ठाकुर न केवल गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद को दिनरात एक किये हुए है,बल्कि बोह व खड़ीबही हादसे के पीड़ित लोगों को जमीन दान देने का भी एलान कर चुके है।अभिषेक राजोल व अंसुई में बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद भी कर चुके है।जो काम सरकार व प्रशासन को करना चाहिए था,अभिषेक ने वे काम खुद कर लोगों की मदद की।उन्होंने अपने खर्च पर जेसीबी से नाला बन चुके मैदान को साफ करवाने संग पानी के बहाव को मोड़ने के लिए पत्थरों की दीवार भी लगवा दी।इसके अलावा उन्होंने लोगों को डंगा लगवाने के लिए सीमेंट देकर भी मदद की।