आवाज़-ए-हिमाचल
2 दिसम्बर : पंजाब के गुरदासपुर से सांसद एवं अभिनेता सनी देओल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह मुंबई में कंधे की सर्जरी करवाने के बाद मनाली आए हैं। एक महीने से मनाली के दशाल गांव में रह रहे हैं। सनी हर 10 दिन बाद कोविड-19 जांच के लिए टेस्ट करवा रहे थे। परिवार के सदस्य भी साथ आए थे, जो मुंबई लौट गए हैं। भाजपा सांसद सनी देओल ने बुधवार को लौटना था। इसके चलते उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था।
कुल्लू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुशील चंद्र ने बताया कि सनी देओल ने कोरोना टेस्ट करवाने के लिए स्वयं फोन कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया था। मंगलवार को ही उनका सैंपल लिया गया था। उधर, मंडी के सीएमओ डा. देवेंद्र शर्मा ने सनी देओल के कोरोना से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। डा. देवेंद्र के मुताबिक कोविड-19 जांच के लिए उनका सैंपल 63 वर्षीय अजय सिंह देओल (सनी देओल) के नाम से आया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।