आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली, 26 अप्रैल। कोरोना वायरस की नई लहर के बीच बड़ा फैसला लिया गया है। देश में अब 6 से 12 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी।
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 6-12 साल की उम्र के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। 6 से 12 साल के बच्चों को Covaxin की डोज दी जाएगी।
बता दें कि कोरोना की अभी तक जितनी भी लहर आई हैं, उसका बच्चों पर ज्यादा गंभीर असर नहीं हुआ। इस बार XE वेरिएंट को बच्चों के लिए गंभीर माना जा रहा है। कोरोना पाबंदियां हटने के बाद स्कूल खुल चुके हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले तीन हफ्तों में बच्चों में फ्लू जैसे लक्षणों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन सही कदम है। बता दें कि इससे पहले 12 से 15 साल तक के बच्चों को मार्च के महीने में कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया गया था।