आवाज़ ए हिमाचल
11 जुलाई । हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में जल्द रायफल, शॉटगन, एयर गन और एयर पिस्टल बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। कंदरोड़ी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पांच कंपनियों ने हथियार बनाने के लिए प्लाट खरीदे हैं। इनमें से एक कंपनी को हथियार बनाने का लाइसेंस मिल चुका है ।
जबकि चार कंपनियों को अभी लाइसेंस नहीं मिला है वह अभी इसके इंतज़ार में हैं । वहीं जिस कंपनी को हथियार बनाने का लाइसेंस मिला गया है उस कंपनी ने कंदरोड़ी में भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया है और इस साल से कंपनी प्रॉडक्शन शुरू कर देगी।