आवाज़ ए हिमाचल
10 अगस्त । सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए अब हिमाचल प्रदेश में पांचवीं के बाद अब छठी से 10वीं तक के विद्यार्थियों को भी सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसमें शिक्षक बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने का ज्ञान देंगे।
प्राथमिक कक्षाओं से ही विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा का ज्ञान दिया जाएगा । वहीं बड़ी कक्षाओं के लिए भी एससीईआरटी पाठ्यक्रम तैयार कर रही है। आगामी सत्र से इस पाठ्यक्रम को छठी से दसवीं कक्षा तक पढ़ाए जाने की संभावना है।
परिवहन विभाग की ओर से इसके लिए बजट दिया जा रहा है। बजट मिलते ही इस विषय को किताबों में शामिल किया जाएगा। यह पाठ्यसामग्री हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी।