अब हिमाचल में उन 3 साइबर थानों में दर्ज हो सकेंगे मामले, अधिसूचना जारी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल में अब साइबर क्राइम के मामलों को और अधिक प्रभावी तरीके से जांचा जा सकेगा। प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने पुलिस रेंज स्तर के दो और थाने खोलने की अधिसूचना जारी की है। अब कुल तीन थाने होंगे। तीनों को जिलों का आवंटन कर दिया है।

पहले से मौजूद राज्यस्तरीय साइबर थाना अब रेंज स्तर में तब्दील हो गया है। इसे राज्य पुलिस मुख्यालय से कसुम्पटी में सीआइडी के राज्य मुख्यालय के पास शिफ्ट किया गया है। अब यह वहीं से संचालित होगा। अभी इसे बीएसएनएल के किराये के भवन में स्थान दिया है। अभी सरकार को कार्यालय का किराया नहीं देना होता था। तीनों थाने एसपी साइबर क्राइम के अधीन कार्य करेंगे।

राज्य सरकार ने दो नए साइबर थानों के लिए 26 पद सृजित किए हैं। इनमें 13 धर्मशाला और 13 मंडी तैनात होंगे। इनमें एक- एक पद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का, दो-दो इंस्पेक्टर के, तीन-तीन हेड कांस्टेबल के और सात-सात पद कांस्टेबल के हैं। साफ सफाई, कुकिंग सेवाओं को आउटसोर्स किया जाएगा।

शिमला के आइजी रेंज स्तर के थाने के अधीन शिमला, सोलन, किन्नौर, सिरमौर, पुलिस जिला बद्दी आएंगे। इसके साथ सेंट्रल रेंज मंडी के तहत खुलने वाले थाने के अधीन मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, लाहुल स्पीति जिला आएंगे और नार्दर्न रेंज के थाने के अधीन कांगड़ा, चंबा, ऊना आएंगे।

साइबर क्राइम थाना की ओर से नए सिर से अलर्ट जारी किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (साइबर क्राइम) नरवीर राठौर के अनुसार इंटरनेट मीडिया पर अंजान लोगों से दूर रहें। उनसे निजी जानकारी साझा न करें। वाट्सएप पर कोई व्यक्ति किसी ग्रुप में जोड़े तो उसकी हिस्ट्री तलाशें। ग्रुप से जुड़े लोगों की जानकारी लें। अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *