आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। रोजगार पाने के लिए अपने-अपने जिलों के रोजगार कार्यालयों में जाकर पंजीकरण करवाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ऐसे बेरोजगार युवाओं को अब रोजगार कार्यालय में जाकर पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वे घर बैठे ही ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। श्रम एवं रोजगार विभाग की इस पहल का सबसे अधिक फायदा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उन युवाओं को विशेषतौर पर होगा जिनको बसों में कई किलोमीटर सफर करके जिला मु यालयों या फिर उपमंडल स्तर पर स्थिति रोजगार कार्यालय में जाना पड़ता है। अकसर देखा गया है कि दूरदराज से आने वाले युवाओं को एक तो बसों में किराया देकर जाना पड़ता है दूसरा उनका पूरा दिन लग जाता है। उनके लिए सरकार का यह कदम काफी राहत भरा होगा। गौरतलब है कि हर साल प्रदेश में हजारों युवा अपना पंजीकरण रोजगार कार्यालयों में करवाते हैं। अब ऐसे सभी युवा घर बैठे ही रोजगार कार्यालयों में अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्हें अपने दस्तावेज जमा करवाने के लिए भी रोजग़ार कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। युवा सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। श्रम एवं रोजगार विभाग ने पहली अगस्त से प्रदेश के युवाओं को रोजगार कार्यालयों में स्वयं प्रमाणन आधार पर ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा प्रदान की है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वेबपोर्टल ईईएमआईएस .एचपी.एनआईसी.इन पर लॉगइन करना होगा तथा स्वयं प्रमाणन आधार पर सूचना भर कर एवं संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करके ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। इसी प्रकार पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए भी इसी वेबपोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है।