अब मोहाली खरड़ के पास कार सवार दो हमलावरों ने एचआरटीसी पर बरसाए डंडे,तोड़फोड़

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

18 मार्च।पंजाब के मोहाली के खरड़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस पर हमला हुआ है। घटना मंगलवार देर शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर डिपो की बस (एचपी 67 ए-1321) पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी। इस घटना से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस चंडीगढ़ से हिमाचल के हमीरपुर जा रही थी। रोडवेज की बस चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित आईएसबीटी से चली थी। बस ने अभी लगभग 10 किमी. का सफर भी तय नहीं किया था कि खरड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने बस पर हमला कर दिया। खरड़ के पास कार सवार होकर आए दो हमलावरों ने बस पर डंडों से हमला कर दिया। हालांकि बस के चालक, परिचालक और यात्रियों ने किसी तरह खुद को बचाया। गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। इस घटना के बाद बस यात्री सहम गए। बस के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। हमलावरों ने बस पर ताबड़तोड़ लाठियों से हमला कर शीशे तोड़ दिए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बस ड्राइवर रवि कुमार और कंडक्टर लवली कुमार ने बताया कि वह चंडीगढ़ से हमीरपुर के लिए शाम 6:00 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुए थे। खरड़ बस स्टैंड से सवारियां बैठाने के बाद जैसे ही वह फ्लाईओवर पर चढ़े तो पहले से ही एक ऑल्टो कार वहां खड़ी थी, जिसमें मुंह ढके दो युवकों में से एक युवक कार के बाहर खड़ा था, जबकि दूसरा युवक कार की ड्राइवर सीट पर बैठा था। बाहर खड़े युवक ने बस चालक को इशारा कर रोका और बस के रुकते ही उसने अपने साथ लिए डंडे से बस के अगले दोनों शीशे तोड़ डाले। इसके बाद दोनों युवक कार में सवार होकर कुराली की तरफ भाग निकले।चालक व परिचालक के मुताबिक हमलावरों की कार के दोनों नंबर प्लेट टेप से ढकी हुई थी। इस हादसे में किसी सवारी को कोई चोट नहीं आई। बस ड्राइवर व कंडक्टर ने खरड़ सिटी पुलिस स्टेशन में इस घटना की सूचना दी और सवारियों को दूसरी बस में आगे के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बस को मौके से हटाए कर कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पंजाब से आ रहे श्रद्धालु बाइकों पर खिलास्तानी भिंडरावाले के झंडे लगा रहे हैं। इस पर दोनों राज्यों के बीच लगातार विवाद गहराता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर में भिंडरावाले के समर्थकों ने हिमाचल रोडवेज की बसों और निजी बसों में भिंडरावाला के फोटो चस्पा कर दिए। इसके बाद यह मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में भी गूंजा है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस पर सरकार पर सवाल उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *