आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन प्रताडऩा का आरोप लगाने के 22 दिन बाद भी उनकी गिरफ्तारी न होने पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने अब बड़ा फैसला किया है। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हमें यहां बैठे 22 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक भाजपा की कोई भी महिला सांसद यहां आकर हमारे साथ नहीं बैठी। हम बेटियों की सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। विनेश फोगाट ने बताया कि अब जितनी भी भाजपा की महिला सांसद हैं, हम सभी को हाथ से खत लिखेंगे और कहेंगे कि वे हमारे समर्थन में आएं।
आप बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करती हैं और महिलाओं के सम्मान की बात करती हैं, तो हम भी इसी समाज से हैं और आपकी बेटियां हैं, हम भी अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो वे हमारे समर्थन में आएं। विनेश फोगाट ने कहा कि सोमवार से पहलवान निजी तौर पर या ई-मेल के जरिए यह खत सत्ताधारी पार्टी को भेजेंगे और उन्हें इस प्रदर्शन में शामिल होने का आमंत्रण देंगे। इधर, भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती महासंघ के अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य करने से रोक दिया है। पहलवान बजरंग पूनिया ने ओलंपिक संघ के इस फैसले की तारीफ करते हुए इसे प्रदर्शनकारी पहलवानों की पहली जीत बताया है।