आवाज़ ए हिमाचल
कविता शांति गौतम ( बीबीएन)
19 नवंबर। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में किसी भी संस्थान में कार्यरत ऐसे कामगार जिनको ईपीएफ, ईएसआई और एनपीएस की सुविधा नहीं मिल रही है तो उनके लिए राहत भरी खबर है। ऐसे कामगारों के ई-श्रम कार्ड बनेंगे ताकि सरकार की योजनाओं का उन्हें भी लाभ मिल सके। कार्ड बनाकर दो लाख का मुफ्त बीमा पा सकते हैं। उन्हें श्रम विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। यह जानकारी देने श्रम निरीक्षक अमित ने दी। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी व श्रमिक भारत सरकार का ई-श्रम कार्ड बनाकर दो लाख का मुफ्त बीमा पा सकते हैं। साथ ही भविष्य में राशन कार्ड को इसे लिंक किया जाएगा, जिससे देश के किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राशन मिल सकेगा। योजना के तहत कोई भी कामगार ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकता है।
पंजीकरण पूरी तरह से मुफ्त होगा और इसमें किसी भी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी।यह कार्ड जीवन में सिर्फ एक ही बार बनेगा और पूरे देश में मान्य रहेगा। इसमें कामगार को सरकार की तरफ से योजनाओं के लाभ सीधे उसके बैंक खाते में डाल दिए जाएंगे। इस योजना में प्रधानमंत्री बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा। मृत्यु जैसी स्थिति में दो लाख तक की राशि मिलेगी। उदाहरण के तौर पर यदि कोरोना जैसी कोई महामारी हो जाए तो ऐसे समय में सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि सीधे कामगार के खाते में आएगी। उदाहरण के तौर पर यदि कोरोना जैसी कोई महामारी हो जाए तो ऐसे समय में सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि सीधे कामगार के खाते में आएगी।
यह है पात्रता-
16 से 59 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति, जो घर, दुकान या प्रतिष्ठान में नौकरी करता है, जैसे बाई, नौकर या कर्मकार, सेल्स गर्ल, सेल्स बाय, रिक्शा चालक आदि, पंजीकरण करा सकता है। कर्मकार या श्रमिक के सीपीएस, एनपीएस, एपीएफओ या ईएसआईसी सदस्य होने पर योजना का लाभ उन्हें नहीं मिलेगा।
ऐसे कराएं पंजीकरण-
इसका पंजीयन आपके नजदीकी च्वाइस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, सीएससी, पोस्ट आफिस में हो सकता ह। ई श्रम डाट जीओवी डाट इन पोर्टल पर जाकर भी खुद पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर होना अनिवार्य है।
जल्द होगा पंजीकरण शिविर का आयोजन- कौशल
उधर, बद्दी व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण कौशल व संजीव ने बताया कि जल्द जी व्यापार मंडल बद्दी की तरफ से जल्द ही ई-क्षम कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों जैसे दिहाड़ी मजदूरी से लेकर हेयर ड्रेसर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक या फिर रिक्शा-ठेला चालकों जैसे मजदूरों और कामगारों का पंजीकरण किया जाएगा। जिससे इन को सरकार की ओर से मदद व सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। हर कामगार का रिकॉर्ड होगा व उनको नई पहचान मिलेगी।