आवाज़ ए हिमाचल
13 सितम्बर । प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों को सबसिडी देगी। धनराशि कितनी होगी इस पर विचार हो रहा है। राज्य की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी जल्द घोषित होने वाली है। पिछले सप्ताह इस पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बैठक ली थी। उन्होंने विभाग को दो हफ्ते में इस पॉलिसी ड्राफ्ट को फाइनल करने को कहा है।
बिजली चलित वाहनों की खरीद पर सबसिडी देने के लिए पड़ोसी राज्यों के माडल का भी अध्ययन किया गया है। इस महीने असम राज्य ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी जारी की है। अब हिमाचल की बारी है। हिमाचल में एचआरटीसी बसों के मामले में यह प्रयोग कर चुका है। शिमला शहर और मनाली में यह प्रयोग सफल रहा है।
अब बिजली से चलने वाली कारों और निजी वाहनों को लेकर नीति बन रही है। इससे पहले हिमाचल सरकार बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए रोड टैक्स यानी टोकन टैक्स पहले ही माफ कर चुकी है। यह सात फीसदी है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जीरो है।