आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
08 फरवरी।परवाणू में कुछ उद्योगिक इकाईयों ने प्राकृतिक नालों को अवैध अतिक्रमण एवं वेस्ट बिल्डिंग डंप में तब्दील कर दिया है।ऐसा ही एक मामला परवाणू स्थित सिरमौर चौक पर देखने को मिला,जहां प्राकृतिक नाले में साथ लगती एक औद्योगिक इकाई द्वारा अपना पूरा बिल्डिंग वेस्ट मेटेरियल व इंटें साथ लगते एक प्राकृतिक नाले में फेंक दिया है। हालात यह हो गए है कि नाले का अधिकतर हिस्सा जाम हो गया है।ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले सेक्टर दो में देखने को मिला था,जहां एक कंपनी ने प्राकृतिक नाले के ऊपर ही अवैध भवन निर्माण कर दिया है।वहीं इस बारे जब नगर परिषद अधिकारियों को सूचना मिली तो नप अध्यक्ष मोनिशा शर्मा,उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह,पूर्व नप अध्यक्ष व पार्षद ठाकुर दास शर्मा,नप कनिष्ठ अभियंता केडी शर्मा,सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा ने मौक़े का निरिक्षण किया। इस मामले को लेकर प्रदुषण विभाग भी मौक़े पर पहुंचा और स्थिति का जायज़ा लिया।बता दें परवाणू में कुछ औद्योगिक इकाइयों द्वारा इस प्रकार के अवैध कृत्य किए जा रहें हैं, जिस कारण परवाणू खतरे की जद में आ गया है।उधर, नप उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा सिरमौर चौक पर स्थित नाले का निरिक्षण किया गया,जिसमें प्राकृतिक नाले में बिल्डिंग वेस्ट मेटेरियल व अन्य कचरा फेंका गया था। उन्होंने कहा कि जिस भी कंपनी द्वारा नाले में यह अवैध डंप किया गया है,उसके विरुद्ध नगर परिषद आवश्यक कार्यवाही कर नोटिस दिया भेजेगी।लखविंदर सिंह ने कहा कि इसके अलावा सेक्टर दो में एक औद्योगिक इकाई द्वारा जो प्राकृतिक नाले पर भवन निर्माण किया है,उसके लिए भी नप कनिष्ठ अभियंता को मौक़े का दौरा कर रिपोर्ट बनाने के आदेश दे दिए जाएंगे।इस मामले को लेकर प्रदुषण विभाग के एसडीओ प्रदीप मोदगिल ने कहा कि प्रदुषण विभाग द्वारा मौक़े का निरिक्षण किया गया है।उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर नगर परिषद के साथ मिलकर जो भी नियम अनुसार कार्यवाही होगी की जाएगी।