अब नूरपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थामा आप का दामन,सह प्रभारी अजय दत्त ने किया स्वागत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

13 मई।हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जसूर में सैंकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
गंगथ कांग्रेस के करीब 50 लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।गंगथ से ब्लाक समिति सदस्य गुड्डू, कांग्रेस बूथ अध्यक्ष सुनीता , विनोद तथा भाजपा से रपड़ पंचायत के पूर्व प्रधान सुमित ने आप का दामन थामा।आम आदमी पार्टी में आस्था दिखाते हुए आज के कार्यक्रम में गंगथ, पुरानी गंगथ, पृथ्वीपुर, वासा, चरोड़, खडोल, उरना, चिरी, मंगवाली, टाडा पुर, गफताली व डागला, गावों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए।हंस राज, भानु शर्मा, अमित कुमार, राहुल ठाकुर, सोनू शर्मा, बंटू खान, रवि चौधरी, सलोचना, बीना, बिमला एवं नेक सिंह , विवेक चौधरी ने भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।

इस मौक़े पर हिमाचल प्रदेश सह प्रभारी अजय दत्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी से इस क़दर डरी हुई है कि मोदी का दौरा कांगड़ा में करवाने जा रही है,लेकिन अब देश की जनता भाजपा सरकार से दुखी हो चुकी है जिसके फलस्वरूप हज़ारों लोग भाजपा -कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।मोदी के कांगड़ा दौरे से पहले लोगों का आम आदमी पार्टी पार्टी से जुड़ना शुभ संकेत दे रहा है।अजय दत्त ने कहा, भाजपा और कांग्रेस की गलत नीतियों से प्रदेश में आप पार्टी से जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। जो दर्शाता है कि प्रदेश में किस कदर आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है,और प्रदेश की जनता आप को पहला विकल्प मान चुकी है। प्रदेश का हर वर्ग यह जान चुका है कि अब कांग्रेस और भाजपा की सियासत डगमगा चुकी है,जिससे चाहे युवा हो महिला हो या फिर आम आदमी कि उनके हितों की रक्षा केवल मात्र आम आदमी पार्टी ही कर सकती है।

भाजपा और कांग्रेस ने युवाओं को पार्टी में सिर्फ प्रचार प्रसार के लिए ही इस्तेमाल किया है और झूठे वायदे करके उन्हें चुनाव के समय में प्रलोभन देते हैं लेकिन सत्ता में आने पर इन्हीं युवाओं को नेताओं से मिलने के लिए तरसना पड़ता है । उन्होंने कहा,बीजेपी कांग्रेस प्रदेश के युवाओं का इस्तेमाल अपने चुनावी फायदे के लिए करती जबकि सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने के बाद,जब यही युवा , काम के लिए इन नेताओं के पास जाते तो ये इन युवाओं को नहीं पूछते। जिसके चलते प्रदेश के युवाओं का मोह इन दोनों राजनीतिक दलों से भंग हो चुका है। दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद और वहां पर जनहित में हुए फैसलों को देखते हुए अब यही युवा, केजरीवाल व उनकी कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का रुख लगातार करते जा रहे हैं। जिसका लाभ जहां पार्टी को मिलने वाला है वहीं इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनकर,पूरे हिमाचल में विकास की नई इबादत लिखने को यही युवा तैयार हैं।

देशभर में अरविंद केजरीवाल मॉडल की चर्चा हो रही है जिसके डर से हिमाचल में भाजपा की सरकार योजनाओं की नकल कर कॉपी पेस्ट करने की कोशिश कर रही है। लेकिन भाजपा की नीतियों और जुमलों से प्रदेश की जनता भली भांति परिचित है कि यह सरकार कितना झूठ बोलती है। आम जनता भाजपा की सरकार अब तंग आ चुकी है और अब जनता खुद ही स्वेच्छा से पार्टी का सामना थाम रही है। आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में और कई जनसभाएं और रोड़ शो होने हैं जिसके बाद और पहले कई बड़े नेता भाजपा और कांग्रेस के आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं जिससे भाजपा की सियासत की जमीन खिसकने वाली है जबकि कांग्रेस तो पूरे देश से खत्म हो गई है उसके पास न तो नेता हैं और न ही कार्यकर्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *