अब देश-विदेश के श्रद्धालु ऑनलाइन कर सकेंगे मां नैना देवी के दर्शन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बिलासपुर। शक्तिपीठ श्री नैना देवी में देश-विदेश के श्रद्धालु अब ऑनलाइन दर्शन व दान कर सकेंगे। मंदिर न्यास ने अपनी वेबसाइट लॉन्च की है। यह वेबसाइट मंदिर के अध्यक्ष इंजीनियर धर्मपाल ने तैयार की है। विधिवत रूप से मंदिर न्यास की आयुक्त निधि पटेल ने इसे लॉन्च किया है। मंदिर न्यास श्री नैना देवी की वेबसाइट की लॉन्चिंग के बाद मंदिर न्यास में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के उपरांत पत्रकारों को मंदिर न्यास की आयुक्त निधि पटेल ने बताया कि बैठक में जहां विकास कार्य पर चर्चा की गई। वहीं आने वाले समय में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नए प्लान भी तैयार किए गए। मंदिर आयुक्त ने कहा कि मंदिर न्यास का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को इस तीर्थ स्थल पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना है, जिसमें पीने के पानी, सुलभ शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था शामिल है।

मंदिर आयुक्त ने कहा कि आने वाले नवरात्रों के दौरान भी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिसके लिए मंदिर न्यास ने अपनी तैयारियां पूरी तरह से शुरू कर दी है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल ने पत्रकारों को बताया कि कई बार विदेशी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दान करने की समस्या आती थी। जिसके मध्यनजर उन्होंने जब मंदिर न्यास का कार्यभार संभाला तभी उन्होंने वेबसाइट को बनाना शुरू कर दिया था।

 

उन्होंने कहा कि वह इंजीनियर है। उन्होंने लगभग 6 महीने का समय इस वेबसाइट को तैयार करने में लगाया है। अब इससे देश और विदेश के श्रद्धालुओं को माता के दर्शन ऑनलाइन हो पाएंगे। वहीं ठहरने की व्यवस्था अन्य व्यवस्थाओं पर भी व्यापक जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पूजा और प्रसाद का भी प्रबंध किया जाएगा। ताकि श्रद्धालुओं को माता के दरबार में हर तरह की सुविधा प्राप्त हो।

उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के साथ-साथ प्रसाद और आशीर्वाद प्राप्त करवाना है। इस मौके पर मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि मंदिर विकास की वेबसाइट से श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा। मंदिर न्यास जहां मेले की तैयारी बखूबी कर रहा है। वहीं मंदिर न्यास के श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु संकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *