आवाज ए हिमाचल
15 जुलाई।हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को ध्वनि प्रदूषण, अवैध वाहन संचालन और शांति भंग करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। तेज आवाज वाले साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न और गैरकानूनी लाइटिंग का इस्तेमाल करने वाले वाहनों के चालान किए जाएंगे।प्रदेश पुलिस मुख्यालय को बड़े पैमाने पर शिकायतें मिल रही हैं कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में विशेषकर युवा अपनी गाड़ियों और मोटर साइकिलों में तेज आवाज वाले साइलेंसर और अत्यधिक चमकदार, गैर-मानक लाइटों का प्रयोग कर रहे हैं। यह प्रवृत्ति अन्य चालकों और पैदल चलने वालों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।पुलिस महानिदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहनों की पहचान की जाए और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। इसमें भारी जुर्माना लगाने के साथ-साथ वाहनों को जब्त करने का प्रावधान भी शामिल है। पुलिस महानिदेशक का कहना है कि यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वाहनों में अवैध मॉडिफिकेशन न करें और यातायात नियमों का पालन करें।