आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश के स्कूलों में अब जोनल सेक्टर से लेकर राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की डाइट मनी बड़ी हुई दरों से मिलेगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश सरकार के बजट भाषण की घोषणा को लागू करने के निर्देश जारी किए हैं।
इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से अधिसूचना जारी की गई है जिसमें अब जिला स्टेट और नेशनल लेवल के खिलाडिय़ों को दी जाने वाली डाइट मनी में बढ़ोतरी की गई है। इस अधिसूचना के मुताबिक जोनल स्तर पर खिलाडिय़ों को 120 रुपए से 400 तक की डाइट मनी मिलेगी। इसके साथ ही जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं पर भाग लेने पर खिलाडिय़ों को 150 रुपए से 400 तक डाइट मनी के लिए दिए जाएंगे।
इसके साथ ही स्टेट लेवल और नेशनल लेवल के खिलाडिय़ों को 250 रुपए से 500 तक की डाइट मनी दी जाएगी। इस बारे में सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर को तुरंत प्रभाव से यह निर्देश लागू करने के लिए कहा गया है। प्रदेश सरकार की इस बजट भाषण की घोषणा के इंप्लीमेंट होने के बाद खिलाडिय़ों को खाने-पीने और रहने के लिए अच्छी सुविधा खेल प्रतियोगिता के दौरान मिल पाएगी।