आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, शाहपुर। शाहपुर के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से एटीएम कार्ड बदलकर रूपए निकालने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को एसबीआई शाखा शाहपुर के बाहर शातिरों ने ऐसी ही एक और वारदात को अंजाम दे दिया। एसबीआई शाहपुर के एटीएम से रुपए निकालने गए एक व्यक्ति का कुछ अनजान व्यक्तियों ने एटीएम कार्ड बदली कर करीब 35 हजार रूपए की राशि निकाल ली।
जानकारी के मुताबिक गोरडा (खप्परनाला) निवासी योगराज ने अपने बेटे का दाखिला करवाने के लिए एसबीआई शाहपुर के एटीएम से रुपए निकालने चाहे, जब रूपए नहीं निकले तो साथ खड़े एक एक अनजान व्यक्ति उनकी सहायता करने की बात कहकर एटीएम कार्ड व उसका पासवर्ड लेकर रूपए निकालने लगा, लेकिन रूपए नहीं निकले इस दौरान उन्होंने बड़ी चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर वापस योगराज को दे दिया।
योगराज ने पुनः एटीएम में जाकर पैसे निकालने चाहे तथा तब उनकी नजर एटीएम कार्ड पर पड़ी जो कि उनका नहीं था। इस पर योगराज ने तुरंत बैंक में जाकर बताया और एटीएम कार्ड बदलने की बात कहकर खाता ब्लॉक करने का आग्रह किया, लेकिन बैंक कर्मियों ने कोई कार्रवाई करने की बजाए खाता बंद करने के लिए प्रार्थना पत्र देने की बात कही, जिसे लिखवाने के लिए वह बाजार गए, लेकिन इसी दौरान शातिरों ने एसबीआई शाखा रैत से उनके खाते से सारी जमा पूंजी निकाल ली।
पुलिस थाना प्रभारी शाहपुर कुलदीप कुमार ने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि लोगों को अपना एटीएम किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करने की अपील की। गौरतलब है कि करीब 20 दिन पहले पीएनबी शाखा शाहपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था जहां से एटीएम बदलकर महिला के पैसे निकाल लिए थे, वहां भी उस समय भी दो ही लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस कार्य को अंजाम दिया।