नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा और ज्वाली में पुलिस ने बढ़ाई पुलिस पेट्रोलिंग
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नूरपुर पुलिस हर तरह के क्राइम को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नूरपुर क्षेत्र पंजाब सीमा के साथ सटा हुआ है जहां नशे का कारोबार भारी मात्रा में चल रहा था इसलिए ही नूरपुर को पुलिस जिला बनाया गया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या अवैध खनन है, जिसे लेकर जिला पुलिस पूरी तरह कृतसंकल्प है।
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से खन्नी क्षेत्र के साथ चारों विधानसभाओं में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई हुई है और जैसे ही कोई इन्फॉर्मेशन मिलती हैं तो पुलिस तुरन्त कार्रवाई को अंजाम देती है।
एसपी अशोक रत्न की माने तो पुलिस पहले जब्त की गई गाड़ियों का चालान करती थी लेकिन इस चालान का कोई ज्यादा फर्क इनके मालिकों पर नहीं पड़ता था क्योंकि चालान के साथ ही यह छूट जाते थे और दोबारा अबैध खनन में जुट जाते थे इसलिए पुलिस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है जिसके अनुसार अब चालान की जगह इन वाहनों को सीज़ किया जाता है और कोर्ट के द्वारा ही वो रिलीज़ होते है।उन्होंने कहा कि हाल ही में पुलिस ने नगरोटा सूरियां में दो जेसीबी और एक टिप्पर को पकड़ा था।अगर इन गाड़ियों का मौके पर चालान होता तो पचास हजार में ही यह छूट जाते लेकिन कोर्ट के माध्यम से इन पर साढ़े सात लाख का जुर्माना किया गया और कई दिनों तक यह गाड़ियां कोर्ट में खड़ी रही।उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर फतेहपुर और इंदौरा क्षेत्र में भी गाड़ियों को सीज़ किया गया।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य यही है कि अबैध खनन का समूल नाश हो और इसके लिए जिला पुलिस पूरी तन्मयता के साथ जुटी है।