आवाज़ ए हिमाचल
24 अगस्त । अफगानिस्तान में पैदा हुए हालात के बीच काबुल में फंसे भारतीयों की लगतार वतन वापसी हो रही है। इसी बीच मंगलवार को दुशांबे से एयर इंडिया का विमान 78 लोगों के साथ दिल्ली पहुंचा जिसमें 25 भारतीय भी शामिल रहे। तालिबान ने अपने लड़ाकों को उत्तरी क्षेत्र में भेजा है जहां उसे सशस्त्र प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि तालिबान का दावा है कि उसने अंदराब घाटी में तीन जिलों पर फिर से कब्जा कर लिया है जिन्हें एक दिन पहले उसके विरोधियों ने अपने नियंत्रण में ले लिया था। इसके साथ ही पंजशीर को भी तालिबानी लड़ाकों ने घेर लिया है।
वर्ष 2001 में तालिबान को हटाने के लिए अमरीका का साथ देने वाले नार्दर्न अलायंस संगठन के दिवंगत कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने कहा कि उसके लड़ाके भी पंजशीर में मौजूद हैं।