आवाज़ ए हिमाचल
02 जुलाई । अफगानिस्तान में कोरोना मामलों में जारी वृद्धि के बीच स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड से जुड़े ब्लैक फंगस के पहले मामले की पहचान की है। अफगान-जापान अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने कोरोना से जुड़े ब्लैक फंगस के मरीज की पहचान की है।
इस बीच अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,506 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें से 1,940 संक्रमित पाये गये। इस दौरान 86 और मरीजों की मौत हो गयी जबकि 912 और लोगों ने कोरोना काे मात दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार देश में अब तक 1,22,156 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,048 पहुंच गया है।