अफगानिस्तान में कोल्ड अटैक; ठंड से 70 लोगों की मौत, 70 हजार मवेशियों की गई जान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

काबुल। अफगानिस्तान में कड़ाके की ठंड से मरने वालों की संख्या बढक़र 70 हो गई है। अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गत 08 से 18 जनवरी के बीच कुछ क्षेत्रों में तापमान में -31 डिग्री फ़ारेनहाइट तक गिरावट आई थी, जिस कारण ठंड के कहर से मरने वालों की संख्या बढक़र 70 हो गई है।

इनमें ज्यादातर मौतें बघलान, बादगीस, हेरात, जोजजान, फरयाब और खोस्त प्रांतों में हुई है। बयान के मुताबिक ठंड के कारण 70,000 मवेशियों की भी मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *