आवाज़ ए हिमाचल
काबुल, 19 अप्रैल। अफगानिस्तान के काबुल में मंगलवार सुबह दो स्कूलों में ब्लास्ट हुए। एक स्कूल में फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इन धमाकों में अब तक 6 स्कूली छात्रों की मौत हुई है। दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट तब हुए जब बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे।
एक स्थानीय सूत्र ने बताया कि पश्चिमी काबुल में स्कूलों के क्षेत्र में दो विस्फोटों के परिणामस्वरूप छह लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए । पहला धमाका पश्चिमी काबुल के मुमताज स्कूल के इलाके में हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट में कई लोग घायल हो गए। दूसरा धमाका राजधानी के दश्त-ए-बारची जिले के एक अन्य स्कूल के पास हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।