अप्रैल में भी ठंड का कहर भारी बर्फ़बारी के चलते मनाली लेह के साथ अटल टनल हुआ बंद

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

22 अप्रैल। मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते हिमाचल में अप्रैल महीने में भी दिसंबर जैसी ठिठुरन होने लगी है। बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान पांच डिग्री तक लुढ़का है। अभी 24 अप्रैल तक राज्य में इसी तरह से मौसम खराब बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल में फिर से शीतलहर लौट आई है। हिमाचल के केलांग, कल्पा, कोठी में ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। वहीं जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति में भी लगातार बर्फबारी का क्रम जारी है, जिसके चलते घाटी की सभी सड़कें बंद हो गई है। एचआरटीसी ने भी बस सेवाएं रोक दी हैं। मनाली-लेह मार्ग एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। आनी में भी जलोड़ी दर्रे पर बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही थम गई है।

उधर, रोहतांग दर्रे में भी दो फीट से अधिक ताजा बर्फबारी हुई है। अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी के चलते मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है। रोहतांग सहित समूची लाहुल घाटी बर्फबारी से लकदक हो गई है। वहीं, मनाली लेह-मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। लाहुल स्पीति के एसपी ने कहा कि जब तक मार्ग सही से खुल नहीं जाता, लेह जाने वाले वाहनों को अनुमति नहीं रहेगी।बर्फबारी होने से ऐसा हुआ है। वहीं किन्नौर में भी बारिश, बर्फबारी का क्रम जारी है। जिला के कल्पा, छितकुल, रकच्छम, हंगरनग घाटी, भावा घाटी, आसरंग, लिप्पा में चार से छह इंच तक बर्फबारी हुई है। केलांग में 12 सेमी, कल्पा में 11 सेमी और कोठी में तीन सेमी बर्फबारी रिकार्ड की गई है। वहीं, प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से मनाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *