aआवाज़ ए हिमाचल
नादौन (हमीरपुर), 7 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के विकास खंड नादौन में शहर की निकटवर्ती पंचायत कलूर में एक अपात्र व्यक्ति को मिल रही बीपीएल सुविधाओं का एक शिकायतकर्ता ने अनोखे ढंग से विरोध जताया। धनवान परिवारों को मिल रही बीपीएल सुविधा जब पंचायत ने अपने स्तर पर बंद नहीं की तो शिकायतकर्ता पंचायत की आम सभा के दौरान एक हजार रुपये का राशन लेकर पहुंच गया।
उन्होंने कहा कि यह राशन उस अपात्र बीपीएल परिवार को देना चाहता है, जिस परिवार का मुखिया सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद न केवल वहां दुकान चलाता है, बल्कि उच्च दर्जे का ठेकेदार भी है। इसलिए पंचायत उस परिवार को मौके पर बुलाए और राशन भेंट किया जाए। शिकायतकर्ता राजीव कुमार ने पंचायत के अन्य लोगों से भी आग्रह किया कि वे भी इस मुहिम में योगदान दें और हर माह इस अपात्र परिवार को राशन भेंट करें। अधिकतर ग्रामीणों ने शिकायतकर्ता का समर्थन करते हुए मामले की जांच की मांग उठाई।
राजीव कुमार ने आरोप लगाया कि पंचायत में गत कई वर्षों से करीब 15 से 20 अपात्र परिवारों को बीपीएल का लाभ दिलाया जा रहा है। इस कारण जो गरीब पात्र परिवार हैं, उन्हें यह लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह इन पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
शिकायतकर्ता ने चेतावनी दी है कि यदि पंचायत ने इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की तो वह इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से करेंगे और पात्र लोगों को उनका हक दिलाने के लिए आगे भी संघर्ष करते रहेंगे। उधर, पंचायत प्रधान राजेंद्र कुमार ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि आगामी ग्रामसभा की बैठक में अपात्र परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद काफी देर के बाद मामला शांत हुआ।