आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ निधि पटेल ने लोगों से अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में भेजने एवं बच्चों के जन्मदिन अथवा अन्य अनुष्ठान को आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ मिलकर मनाने की अपील की ताकि सामुदायिक सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों को और अधिक सुविधाएं मिल सके जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या में वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि कि आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर बिलासपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में नन्ही बेटियों तथा एक बेटे का जन्मदिन मनाया गया। उन्होंने कहां की चंगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे प्रारंभिक स्तर पर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ें इस दृष्टि से इसे आदर्श आंगनबाड़ी के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नैगमित सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत इस आंगनवाड़ी केंद्र को सुविधा प्रदान की जा रही है जिसमें रंगीन एलईडी, ज्ञानवर्धक पर्दे आदि लगाए गए हैं तथा नन्हे बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक जानकारियां भीअंकित की गई है। उन्होंने कहा कि एक बूटा बेटी के नाम योजना के अंतर्गत जन्मदिन वाली कन्याओं के नाम जिसमें ईवा, जीवा कनिका और कुणाल शामिल है को समर्पित पांच अर्जुन वृक्ष के बूटे विद्यालय परिसर में रोपित किए। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को जिला में गति मिली है। आंगनबाड़ी केंद्र में आज राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत स्थानीय पोषण खाद्य व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई ताकि लोगों में विशेष रूप से माता में जागरूकता लाई जा सके।
पोषण भी और पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत विचार विमर्श किया गया तथा खेल-खेल में बच्चों को पढ़ना के बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बच्चों की अधिकार और सुरक्षा में अध्यापकों के लिए निर्देशिका व जानकारियां भी सांझा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त में प्राथमिक पाठशाला व आंगनबाड़ी के बच्चों को मिठाई भी वितरित की इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त के प्रति करण पटेल उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बी धीमान जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा, एसीसी बरमाणा के सी एस आर एकीकृत बाल विकास विभाग के पोषण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा प्राथमिक पाठशाला के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।