आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर।
14 मार्च। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में सोमवार को सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य आरती वर्मा मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर आरती वर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा हर व्यक्ति को समझने की जरूरत है कि जीवन बड़ा अमूल्य है तथा अपने जीवन की सुरक्षा का दायित्व हमारा है। एक इंसान की लापरवाही के चलते कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाकर हम बड़ी मानव क्षति को बचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की जागृति हेतु महाविद्यालय में यातायात के नियमों व संकेतों की जानकारी विभिन्न गतिविधियों द्वारा करवाई गई। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. नीरज शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा करवाई गई गतिविधियों में नारा लेखन में प्रथम तन्वी, द्वितीय दिव्या व तृतीय शिखा रहे।
निबंध लेखन में प्रथम शबनम द्वितीय अनीता तथा तृतीय स्थान पर शिवानी व रश्मि रहेl मॉडल निर्माण में प्रथम गीतेश द्वितीय निकिता तथा तृतीय पारसी राणा रहेl नुक्कड़ नाटक में प्रथम हितेश द्वितीय अंlचल तथा तृतीय तन्वी रहे। कविता लेखन में प्रथम भावना द्वितीय शीतल तथा तृतीय कनिका रहे lसांत्वना पुरस्कार कनिका, प्रेरणा, निकिता, आदित्य, रुचिका, नितेश मेहरा, सुरभी तथा कोमल को दिया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ चारू शर्मा, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. केशव व पुलिस विभाग के श्री विशंभर सिंह, विजेंद्र सिंह तथा राजकुमार भी उपस्थित रहे।