लोगों की आवाजाही ठप कर सरकारी बसें इस्तेमाल करना निंदनीय
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। भाजपा ने अपने रैली में भीड़ को ले जाने के लिए लोगों की आवाजाही ठप कर दी और सैंकड़ो बसों को अपनी रैलियों में ले गए, जिस कारण ग्रामीण एवं शहरी यात्रियों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। यह बात नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता शैंकी ठुकराल ने कही।
शैंकी ने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लोगों को जुटाने के लिए सरकारी बसों का इस्तेमाल किया है, जो कि बहुत निंदनीय है। यह रैली एक राजनीतिक पार्टी की ओर से चुनावी डंका बजाने के लिए रखी गई थी, न कि जनसेवा एवं लोक उत्थान के लिए, इसलिए भाजपा को अपने पार्टी फंड से पैसा खर्च करना चाहिए न कि सरकारी पैसा। यह पहली बार नहीं है कि भाजपा ने सरकारी बसों का इस्तेमाल किया, इस पूर्व भी भाजपा सरकारी स्त्रोतों का उपयोग अपने निजी हितों के लिए करती आई है।
शैंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बस अपने आकाओं को खुश करने में लगे हुए हैं, उन्हें लोगों की सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है। वह बार बार सरकारी पैसों का दुरुपयोग भाजपा के निजी हित में करते आ रहे हैं।