आवाज़ ए हिमाचल
02 मई। कोरोना के इस संकटकाल में कई लोग मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसी ही एक संस्था है अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी बैजनाथ-पपरोला। यह संस्था आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला परिसर में बनाए गए कोविड सेंटर में दाखिल मरीजों को प्रतिदिन तीन समय का भोजन निशुल्क उपलब्ध करवाएगी। संस्था के अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने कोरोना के मरीजों के लिए 100 बिस्तरों का अस्पताल आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में बनाया है।
इसलिए संस्था के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है कि आपदा की इस घड़ी में संस्था इस कोविड अस्पताल में दाखिल सभी मरीजों व उनकी देखभाल में शामिल चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियों को प्रतिदिन तीनों समय निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाएगी। पिछले वर्ष भी पीआरटी सेंटर बैजनाथ में दाखिल मरीजों को भोजन उपलब्ध करवाया।