आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अनूप रत्न ने प्रदेश महाधिवक्ता का कार्यभार संभाल लिया व हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एए सैयद व अन्य न्यायाधीशों से शिष्टाचार भेंट की। मंगलवार को इन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हाईकोर्ट के समक्ष मामलों की पैरवी करने के लिए एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया है।
कांगड़ा जिले के गंगोट से ताल्लुक रखने वाले अनूप रत्न ने प्रारंभिक शिक्षा गवर्नमैंट हाई स्कूल भरवाईं जिला ऊना से पूरी की। इन्होंने डिग्री काॅलेज अम्ब से स्नातक की डिग्री हासिल की। वर्ष 1998 में प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री लेने के पश्चात हाईकोर्ट के समक्ष वकालत शुरू की। इन्होंने प्रदेश उच्च न्यायालय में वकालत के दौरान कानून की सभी शाखाओं का अध्ययन किया। इससे पहले वह केंद्र सरकार के मामलों की पैरवी करने के लिए उनके स्टैंडिंग काऊंसल व प्रदेश हाईकोर्ट के समक्ष राज्य सरकार के मामलों की पैरवी करने के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता के तौर पर कार्य कर चुके हैं। अनूप रत्न के पिता जगदीश रत्न भी अम्ब में बतौर अधिवक्ता वकालत करते हैं। इनकी दिवंगत माता जी सरकारी अध्यापिका थीं।