- रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा ने तालाब में डाली कश्ती
- बच्चे -बुजुर्ग ले सकेंगे कश्ती का नज़ारा
- 3 पंचायतों के लिए जंक्शन पॉइंट है यह तालाब
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपूर। पुलिस जिला नूरपूर की पंचायत बासा के गांव नगलाहढ में नगलाहढ युवा मंडल , गांववासियों व पंचायत प्रधान ने मिलकर गांव के प्राचीन तालाब में एक ऐसी पहल शुरू की है जो दूसरे युवाओं व पंचायत वासियों के लिए मिसाल बनेगी । नगलाहड युवा मंडल के साथियों ने पहले तो अपने दम और पंचायत के सहयोग से प्राचीन तालाब का सौंदर्यीकरण करना शुरू किया तो रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा के अध्यक्ष अकिल बख्शी ने इस तालाब में एक कश्ती भेंट कर दी।अब जो नजारा लोग पौंग बांध में जाकर मोटी रकम देकर कश्ती का आनंद लेते थे अब वही आनन्द लोगो को घर द्वार मिलेगा। अब वो दिन दूर नही जब यह तालाब भी विधानसभा वासियों के लिए एक पर्यटन स्थल बन जायेगा सबसे बड़ी बात यह है कि यह तालाब तीन पंचायतों का जंक्शन पॉइंट है और कम से कम इन तीन पंचायतों के बाशिंदे तो इसका आनंद लेंगे ही।
नगलाहढ युवा मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि यह एक बहुत पुराना तालाब था जिसे बहादुर का तालाब के नाम से जाना जाता था। आज इसके जीर्णोद्धार से और तालाब में कश्ती डालने से इसके सौंदर्य में चार चांद लग गए है।उन्होंने इसमें लिए रणजीत बख़्शी जनकल्याण सभा के अध्यक्ष अकिल बख़्शी का आभार जताया।
रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा अध्यक्ष अकिल बख्शी ने कहा कि नगलाहढ के लोगों ने मुझे इस तालाब को लेकर जानकारी दी थी जहां आकर जब देखा तो यह तालाब तीन पंचायतों के बीच में पड़ता है और जहां पर पर्यटन की संभावनाएं भी नजर आती दिखी जिसे लेकर इस तालाब के जीर्णोद्धार के बाद एक कश्ती इन्हें भेंट की। उन्होंने कहा कि उन्होंने गांववासियों से आग्रह किया है कि इस कश्ती की सवारी के लिए न्यूनतम शुल्क दस रुपये रखा जाए जिससे इस तालाब के सौंदर्यीकरणकर इसे और आकर्षित बनाया जा सके।