आवाज ए हिमाचल
26 मई। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा से पैदा हुई परिस्थितियों में भी केंद्र सरकार की ओर से अपनाई गई साहसिक और प्रभावी नीतियों के चलते देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों ने कोरोना काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया है। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद से एफडीआई नीति में सुधार, निवेश के लिए बेहतर माहौल और ईज आफ डूइंग बिजनेस सहित कई कदम उठाने का परिणाम है कि वे कोरोना काल में भी भारत में जमकर निवेश कर रहे हैं।
यहां जारी बयान में अनुराग ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच एफडीआई में 10 फीसद का बड़ा उछाल आया है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश में सबसे अधिक 81.72 अरब अमेरिकी डालर का एफडीआई आया है। यह पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में आए कुल एफडीआई 74.39 अरब अमेरिकी डालर की तुलना में 10 फीसद अधिक है।यह आर्थिक सुधार व भारत में व्यापार के खुले अवसरों की मोदी सरकार की कुशल नीतियों को प्रमाणित करता है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में 49.98 अरब अमेरिकी डालर की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 में 59.64 अरब अमेरिकी डालर का एफडीआई इक्विटी प्रवाह आया, जो 19 फीसद ज्यादा है।