29 जनवरी: भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विमान दुर्घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी गंभीर घटना के पीछे क्या कारण रहे, यह सामने आना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर शोक जताते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि अजित दादा का जाना महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक बड़ा शून्य है। उन्होंने कहा, “यह घटना इतनी अचानक हुई कि जब खबर सुनी तो विश्वास ही नहीं हुआ। यह एक ऐसी त्रासदी है जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है।”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस विषय पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र ने एक बड़े नेता को खोया है और हमने एक अच्छे मित्र को।”