आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
23 अक्तूबर। पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में शुक्रवार को हमीरपुर क्षेत्र के सांसद एवम केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का राम शहर के बस स्टैंड पर उनके वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया । ठाकुर बस स्टैंड पर करीब 10 मिनट तक रुके स्थानीय भाजपा के वरिष्ठ नेता हेम शंकर शर्मा, जिला परिषद सदस्य राहुल शर्मा, अशोक वर्मा, सेवा सेवानिवृत्त एसएचओ राजेंद्र कुमार शर्मा, सेयकी, कुलभूषण , चेतन शर्मा।
पंकज शर्मा, राजकुमार शर्मा ,अमर सिंह, राज शर्मा, सोनू भूपेंद्र सिंह के अलावा कई अन्य दर्जनों वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पूर्व स्थानीय भाजपा नेता हेम शंकर शर्मा एवं जिला परिषद सदस्य राहुल शर्मा अशोक वर्मा सनकी शर्मा ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उनके समक्ष राम शहर में इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग भी रखी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है,
कि प्राथमिकता के आधार पर आप की मांग को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। गौर हो कि ठाकुर जयनगर में अर्की विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रतन सिंह पाल के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया व मतदान करने की अपील की । इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मोदी सरकार एवं केंद्र सरकार की विकासात्मक नीतियों का एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों का भी जमकर व्याख्यान एवं प्रचार भी किया ।