बैंकिंग सैक्टर में जाना चाहती है शाहपुर की बेटी
आवाज ए हिमाचल
शाहपुर। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला की ओर से घोषित बीकॉम तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में शाहपुर की बेटी अनिता शर्मा ने छठा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है। धर्मशाला डिग्री कॉलेज की छात्रा अनिता देवी ने 10 में से 8.48 सीजीपीए प्राप्त कर यह स्थान प्राप्त किया है।
गौर रहे कि अनिता विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अंतर्गत पड़ती सिहुंवा पंचायत की रहने वाली हैं। शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वाली अनिता ने बताया कि उनके पिता सरन दास हिमाचल पुलिस में कार्यरत हैं और और माता बबली देवी गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि वह कॉलेज के अतिरिक्त घर में घंटों पढ़ाई करती थी।
अनिता ने कहा कि भविष्य में वह बैंकिंग सैक्टर में जाना चाहती है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और प्रवक्ताओं को दिया है। साथ ही बच्चों को एक ऐसा संदेश भी दिया है कि कड़ी मेहनत से किया गया कार्य हमेशा सफल साबित होता है, इसका एक सार्थक परिणाम कभी न कभी देखने को मिलता ही है।