आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
27 जनवरी।कोरोना काल के चलते लगाए गए लॉकडाउन में जहां सारे शिक्षण संस्थान बंद थे जिसके बाद सरकार की नई गाइडलाइन आने के बाद अब सभी शिक्षण संस्थान खोले जा रहे है। ऐसे में कई माह के बाद स्कूल पहुँचने वाले बच्चो को अपना स्कूल हरा भरा और सुंदर दिकाई दे इसके लिए बिलासपुर जिला के कोटला पाठशाला की दो अध्यापिकाओ ने विशेष इंतजाम किए है। जैसे ही सरकार की स्कूल खोलने की गाइडलाइन निकली वैसे ही इन दो अध्यापिकाओ ने स्कूल को सजाने का निर्णय लिया। राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कोटला में कार्यरत अध्यापिका कृष्णा शर्मा और अछरलता ने अपने स्कूल में हर्वल गार्डन का निर्माण किया।इस कार्य को इन दो ही अध्यापिकाओ ने बिना किसी के मदद से किया।
इन दोनों अध्यापिकाओ की दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि इस पाठशाला में हर्वल गार्डन का निर्माण हुआ।पाठशाला की अध्यापिका अछरलता ने बाताया कि उन्होंने स्कूल में बनी क्यारियों और गमलो ने फूल लगाए तथा स्कूल परिसर में कई ओषधीय पौधे लगाए। इन दोनों शिक्षको का मनाना है इस से स्कूल हरा भरा रहेगा और यहाँ पर शिक्षण ग्रहण करने के लिए आ रहे बच्चो को इससे पोजटिव एनर्जी मिलेगी।जिससे उनका मन पढाई में लगेगा।बहरहाल अभी इन पौधो को तैयार होने और स्कूल को हरा भरा होने में वक़्त लगेगा परन्तु इन दो शिक्षको की यह सोच बाकी शिक्षको के लिए भी प्रेरणा से कम नही।इस कार्य के लिए सभी इन शिक्षको की तारीफ़ कर रहे है।