आवाज़ ए हिमाचल
23 मार्च।अधिया राती, छमक तुली गद्दीयाली नाटी की रिकॉर्ड सफलता के बाद शाहपुर के प्रसिद्ध लोक गायक ओम चंद ओमी का नया गद्दीयाली गाना “जाणी-जाणी छेड़दा”रिलीज हो गया।इस गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दी है तथा चंद घण्टो में पांच हज़ार से भी अधिक बार देखा जा चुका है।यह गाना शिव नुआला के दौरान सुबह के समय गया जाता है।इस भजन को लोग खूब पसंद कर रहे है।
यह भजन आवाज़ ए हिमाचल युट्युव चेनल पर रिलीज किया गया है।अवाज़ ए हिमाचल के मुख्य कार्यालय में आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान नन्ही बच्ची अनवी पठानिया ने इसे रिलीज़ किया।इस दौरान अवाज़ ए हिमाचल के चेयरमैन आशीष पटियाल,एमडी अजय पंकिल,गायक ओम चंद ओमी,केपी स्टूडियों के मालिक अरुण ठाकुर,लोक गायक अरुण भट्ट,तरसेम जरियाल,पप्पू गौरा,एएस स्टूडियो के मालिक व निर्देशक अमन राजपूत सहित कई लोग मौजूद रहे।यह गाना ओम चंद ओमी ने गया है,जबकि म्यूजिक केपी स्टूडियो ने दिया है।डीओपी सोनू राजपूत है,जबकि इसकी एडिटिंग व फिमांकन एएस स्टूडियो शाहपुर ने किया है।यहां बता दे कि ओम चंद ओमी रुलेहड़ पंचायत के उपप्रधान भी है तथा उनका अपना शिव नुआला ग्रुप है।ओम चंद ओमी इससे पहले अधिया राती गाना गा चुके है,इस गाने को 30 लाख बार देखा जा चुका है।इसके अलाबा वे छमक तुली गाना भी गा चुके,इस गाने को भी लगभग चार लाख बार देखा जा चुका है।अब जाणी जाणी छेड़दा ओमी का तीसरा गाना है।