आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
18 नवंबर।बद्दी में व्यापारी के साथ हुई मारपीट के मामले में जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरी और व्यापारी का परिवार भय के माहौल में जी रहा है। संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ने कहा कि ज्यादातर कार्य ऑनलाइन होने की बजह से इन अधिकारियों की काली कमाई बंद हो गई है और यह वेबजह उद्योगपति व व्यापारियों को डराते हैं,उनसे अवैध वसूली करते हैं,जिसके कारण सैकड़ों उद्यमी तथा व्यापारी यहां से पलायन कर चुके हैं और सैकड़ों मकानों पर फॉर सेल के बोर्ड लटके पड़े हैं। उन्होंने कहा कि इनके डर के आतंक से लोग अपने घर ओने पौने दाम पर बेच रहे हैं जिसकी बजह से यहां प्रॉपर्टी के दाम लगातार गिर रहे हैं। अनेक उद्योगपतियों के कहना है कि यदि व्यापारी की ओर से खामियों हैं तो विभाग को नोटिस जारी करना चाहिए न कि गुंडा गर्दी करनी चाहिए। इनका कहना है कि इन अधिकारियों पर सरकार को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे यहां इन्वेस्टमेंट भी आये और उद्योगपति खुले माहौल में काम कर सके।