अतीक-अशरफ का बदला लेगा अल कायदा, हत्या मामले में आतंकवादी संगठन की बड़ी धमकी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

 नई दिल्ली। अतीक और अशरफ हत्या मामले में बड़ी आतंकी धमकी मिली है। अल कायदा ने अतीक की हत्याकांड का बदला लेने की धमकी दी है। आतंकवादी संगठन अल कायदा ने सात पन्नों की मैग्जीन जारी कर कहा कि इस हत्याकांड का बदला लेंगे। कुख्यात आतंकी संगठन की इस धमकी के बाद जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं। बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी।

गोडसे के नक्शे कदम पर अतीक को मारने वाले शूटर
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी लगातार यूपी और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने तीनों शूटरों को आतंकी बताते हुए सवाल पूछा है कि आखिर आरोपियों पर यूएपीए क्यों नहीं लगाया गया? ओवैसी ने कहा कि तीनों आरोपी गोडसे के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने (अतीक अहमद और उसके भाई पर गोली चलाने वाले) कहा कि हम मशहूर होना चाहते थे। ये मशहूर होना नहीं है, ये वे ग्रुप है जिसे हम टेरर सेल कहते हैं। हम पूछना चाहते हैं कि उन पर यूएपीए क्यों नहीं लगा? उन्हें आठ लाख का हथियार किसने दिया? आप याद रखो कि ये आतंकवादी हैं, ये रेडिक्लाइज हो चुके हैं।

पटना में अतीक के समर्थकों की नारेबाजी
शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद पटना में अतीक अहमद के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई। देश में अतीक अहमद की हत्या के बाद से इस घटना ने सियासी रंग ले लिया है। कोई इसे साजिश बता रहा है, तो कोई इस हत्याकांड को हिंदू-मुसलमान वाला एंगल दे रहा है। ऐसे में अल कायदा की धमकी ने आग में घी डालने का काम किया है। ईद से पहले प्रयागराज समेत यूपी के कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *