आवाज ए हिमाचल
16 अगस्त। कांगड़ा किसान समूह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि प्रदान की।किसान समूह ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की बोह घाटी में स्थित अटल बाटिका में शांति हवन कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया।इस दौरान पौधा रोपण भी किया गया।किसान समूह ने इस दौरान बाटिका में लोगों के बैठने के लिए चार बैंच भी लगवाए।इस अबसर पर अटल बिहारी बाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। किसान समूह के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्य तिथि पर बोह में हर साल कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
उन्होंने बताया कि किसान समूह ने स्थानीय लोगों क्व सहयोग से चार साल पूर्व यहां अटल वाटिका का निर्माण करवाया था तथा बाजपेयी की पुण्यतिथि पर यहां हर साल शांति हवन व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।इस साल भी शांति हवन के साथ पौधरोपण किया गया है।उन्होंने बताया कि इस दौरान अटल वाटिका में चार बैंच भी लगवाए गए है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस वाटिका को बड़े स्तर पर विकसित किया जाए।इस मौके पर संयोजक अजय पंकिल,अनिल सैनी,रिहाडू राम,अनिल चौधरी,केवल शर्मा,युद्धवीर,बागड़ू के प्रधान प्रकाश,रमेश शर्मा,जन्म सिंह जरियाल सहित कई लोग मौजूद रहे।