आवाज़ ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, शाहपुर। कांगड़ा किसान समूह द्वारा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बासा भनाला (शिव मंदिर) में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर हर साल की तरह कांगड़ा किसान समूह द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें लगभग 100 पौधे लगाएं गए। कांगड़ा किसान समूह के अध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कांगड़ा किसान समूह के लोग हर गांव में हर पंचायत में 10-10 पौधे अटल जी याद में लगाएं जाएंगे और यह हमारे हिंदुस्तान के नेता प्रिय नेता परम पूजनीय अटल जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि अटल जी हमारे जीवन के एक आदर्श है और देश पर मर मिटने और देश पर अपना सब कुछ न्योछावर कर देने की एक विचारधारा है। उनके बताए हुए रास्ते हमें अपने जीवन में कामयाबी दिलाएंगे। स्वच्छ, ईमानदार छवि ही उनके जीवन मुख्य लक्ष्य था। अटल जी की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम मे लगभग काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई और पुष्प वर्षा करके सर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।
शिव मंदिर श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से भानाला पंचायत के प्रधान जन्म सिंह समयाल जी प्रधान बगरू बासुनूर प्रकाश चंद, कांगड़ा के सचिव जगजीत, सुनील दत्त चाइना, केवल शर्मा, अनिल सैनी, पूर्व चेयरमैन विजय विष्णु, हरि सिंह, अशोक शर्मा, उमेश आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर पंडित रवि दत्त शर्मा ने पूजा अर्चना करने के बाद भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला।