आवाज ए हिमाचल
16 जून। तकनीकी कार्य के चलते बुधवार को अटल टनल रोहतांग सभी प्रकार के वाहनों के लिए 16 जून रात नौ से 12 बजे तक तीन घंटों के लिए तक बंद रहेगा। लाहौल-स्पीति पुलिस ने सूचना जारी कर अटल टनल रोहतांग बंद रखने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि अटल सुरंग के अंदर कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण बिजली और मेकेनिकल कार्यों को किया जाना है।
ऐसे में सुरंग के अंदर तीन घंटों के लिए यातायात की आवाजाही बंद रहेगी। वाहनों की आवाजाही के लिए टनल के दोनों पोर्टलों को बंद किया जाएगा। उन्होंने लाहौल घाटी के साथ बाहर से आने वाले लोगों से सहयोग की अपील की है। दूसरी ओर रोहतांग दर्रे से होकर जाने वाला पुराना मार्ग यातायात के लिए खुला है। यहां से लाहौल आने-जाने वाले लोग बिना परमिट आवाजाही कर सकेंगे। वहीं, सैलानियों को अगर रोहतांग दर्रे के लिए जाना है तो उन्हें परमिट लेना पड़ेगा।