आवाज़ ए हिमाचल
16 जून।पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी नदौन की प्राथमिक पाठशाला तरकेड़ी का भवन इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। हालात यह है कि शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते अज्ञात लोगों ने स्कूल के कमरों के दरवाजे तक तोड डाले है।राजकीय प्राथमिक पाठशाला तरकेड़ी के सभी चार कमरों के दरवाजे टूटने पर समस्त ग्रामवासियों ने चिंता जताई है। विदित रहे कि हर वर्ष जून मास में गांव के लोग भंडारे का आयोजन करते हैं,जो विद्यालय के साथ लगते सार्वजनिक भवन में किया जाता है। इस दौरान जब ग्रामवासी स्कूल भवन के आसपास की साफ सफाई करने लगे तो उन्होंने पाया की विद्यालय के सभी कमरों के दरवाजे टूटे हुए हैं,शातिरों ने ताले न तोड़कर दरवाजे ही तोड़ दिए हैं।यह प्राथमिक विद्यालय बटराण के अंतर्गत आता है। इससे पूर्व भी विद्यालय में नशा करने वालों की आवाजाही रहती थी,परंतु ग्रामवासियों के सामूहिक बहिष्कार से वे कार्य विगत एक वर्ष से बंद हो गया था।अब लोग पुनः इस हरकत के लिए उन्हें ही दोषी मान रहे हैं। ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग से भी अपील की है कि वे इस विद्यालय भवन को आंगनवाड़ी, महिला मंडल, युवक मंडल अथवा ग्राम सुधार सभा को समर्पित कर दे,ताकि इस भव्य भवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।