अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त करने में पुलिस ने मांगी मदद

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

      अभिषेक मिश्रा बिलासपुर

29 दिसंबर। एम्स अस्पताल बिलासपुर के पास 26 दिसम्बर को जो शव मिला था उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है । इस बारे में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक राज कुमार ने बताया कि 26 दिसम्बर को एम्स अस्पताल के आगे राजपुरा में नौणी से ब्रहमपुखर सड़क पर नौणी से करीब 04 किलोमीटर आगे सड़क से करीब 10 फुट नीचे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। जिसकी सूचना मिलते ही प्रभारी सदर थाना भूपेन्द्र ने प्रधान व उप-प्रधान ग्राम पंचायत राजपुरा की मौजूदगी में टीम सहित मौके पर जाकर इस शव को कब्जे में लिया था तथा पुलिस उप- अधीक्षक (मु0) बिलासपुर व अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा,

घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, और बिलासपुर के फोरैंसिक विशेषज्ञ द्वारा भी घटनास्थल व शव का निरीक्षण महिला कर्मचारियों के से करवाया। जिसमें पाया गया कि इस मृतक महिला की गर्दन के ऊपर सिर व मुंह से नीचे किसी जंगली जानवर द्वारा मांस निकाला गया है तथा बाकी शरीर में कहीं कोई चोट के निशान नहीं थे। मृतका के शव को जिला अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिसका आज फोरैंसिक विशेषज्ञ सहित टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है तथा अज्ञात महिला शव को शिनाख्त हेतु जिला अस्पताल के शव गृह में रखा गया है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि अज्ञात महिला द्वारा लाल नीली चैकदार गर्म कमीज, हरी पजामी नीली सलवार भूरे रंग की स्वैटर पहनी थी। इसके अलावा इस महिला के हाथ में फास्ट ट्रैक कम्पनी की घड़ी , बालों में चांदी की चेन कानो में नकली गोल बालियां, दाहिनी कलाई में सुनहरे रंग की 4 नकली चूड़ियाँ, दाहिने पांव के अंगूठे में नीले रंग का धागा , दाहिने हाथ की मध्य उंगली में सुनहरे रंग की अंगूठी डाली है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिस किसी को भी इस अज्ञात महिला के बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया थाना के फोन नम्बर 01978-222588, 7650950407, 8219481979, 9418268866, 9882601000 पर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *