आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा,कोटला
19 सितंबर।उपमंडल ज्वाली की ग्राम पंचायत भाली के युवाओं ने रामलीला कमेटी का गठन किया।पूर्व पंचायत उप प्रधान बाबू राम की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान सर्व सहमति से अजय राणा को प्रधान चुना गया। बता दें कि अजय राणा को लगातर 15वीं बार कमेटी की कमान सौंपी गई है
इसके अलावा उप प्रधान दीपक कौंडल ,सचिव सन्नी कौंडल ,राजू कौंडल व कैशियर विनय राणा को बनाया गया ,कमेटी के वरिष्ठ सदस्य तिशु राणा ने नवगठित कमेटी सदस्यों को बधाई दी व उन्होंने कहा कि भाली रामलीला कमेटी बहुत समय पहले से रामलीला का आयोजन कर रही है व गांव में समाज हित के कार्य भी करते आएं हैं।स्थानीय जनता के सहयोग से आने वाले समय में ओर बेहतर कार्य किए जाएंगे।इसके साथ तीशु ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण रामलीला का आयोजन नही हो पाया, इसलिए भगवान की कृपा से इस बार आयोजन होने की उम्मीद है , जिसके लिए कमेटी द्वारा तैयारियां शुरू कर दी हैं और आज से ही रिहर्सल शुरू की जाएगी।इस बैठक में स्थानीय युवा व HRTC कर्मचारी अनिल कुमार नीलू ने कमेटी को 2100 रुपयों की सहयोग राशि दी व उन्होंने कहा कि भविष्य में कमेटी की हर संभव सहायता की जाएगी।इस मौके पर ईशु राणा ,मनीष राणा ,मोहित राणा, राहुल फुंगि,मुनीष राणा, तुषार वर्मा ,अंकुश वर्मा ,अश्वनी कौंडल ,छुन्ना शर्मा इत्यादि इस बैठक में उपस्थित रहे।