अजय महाजन बोले,सरकार ने फोरलेन प्रभावितों को झूठे आश्वासनों व तारीख के सिवाय कुछ नही दिया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

12 फरवरी।प्रदेश सरकार ने फोरलेन प्रभावितों को झूठे आश्वासनों और तारीख के सिवाय कुछ नही दिया है। पहले तीन वर्ष एक कमेटी बना दी गई, जिसने कोई भी कार्य नही किया। उसके बाद एक और सब कमेटी बना दी गई, लेकिन इस कमेटी ने भी कोई कार्य प्रभावितों के हक में नही किया।

ये बात शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन ने कही। अजय महाजन ने कहा कि सब कमेटी के हवाले से आश्वासन दिया गया था कि फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। उन्होंने कहा कि लोगों को फैक्टर 2 के तहत मुआवजा मिलने की बात तो दूर है ,उन्हें उनकी ज़मीनों का असल मूल्य भी नही मिला।

उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के लिए पूरे प्रदेश में अलग अलग जिलों में अलग मापदंड रखे गए थे। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में सर्कल रेट तीस गुना बढ़ा दिए गए जबकि जिला कांगड़ा में सर्कल रेट 30 फीसदी काम कर दिया गया। उन्होंने कहा कि लोग उजड़ रहे हैं,लेकिन सरकार को कोई परवाह नही है। महाजन ने कहा की सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करे अन्यथा कुछ ही महीनों बाद जनता अपना निर्णय सुना देगी और इस सरकार को घर बैठा देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *