आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। पूर्व जेडीयू नेता अजय आलोक भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार में ही आया हूं, जिसके मुखिया मोदी जी हैं। अगर मेरा एक प्रतिशत योगदान भी मोदी विजन में हो सका, तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी। इस दौरान अजय आलोक ने कहा कि नीतीश कुमार को बहुत लोग पलटीमार कहते हैं, जो बिल्कुल सही है।
उन्होंने ही 87 साल बाद जेल मैन्युअल में संशोधन किया था और यह क्लॉज डाला था कि अगर सरकारी सेवक की हत्या होगी, तो अपराधीे को कभी रिहा नहीं किया जाएगा। अब आनंद मोहन और बाकी कैदियों को उन्हें रिहा करना था, इसलिए उन्होंने संशोधन किया। गौर हो कि अजय आलोक को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पिछले साल जून में जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था।