अजमेर: पेट्रोल पंप पर धमाके के साथ लगी आग, एक की मौत, नौ लोग झुलसे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

30 जनवरी। राजस्थान के अजमेर शहर के एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के आदर्श नगर स्थित खालसा पेट्रोल पंप पर धमाके के साथ आग लग गई। घटना में एक की मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार शाम को तब घटित हुई जब पेट्रोल पंप परिसर में बने एलपीजी टैंक को सीएनजी में बदलने की प्रक्रिया चल रही थी। बताया जा रहा है कि टैंक में कुछ एलपीजी गैस बकाया थी। टैंक को साफ करने के लिए जनरेटर लगाया गया। इसी बीच अचानक जनरेटर में आग लग गई और धमाका हो गया।

आग भड़कने से वहां खड़े ट्रक का ड्राइवर झुलस गया। वहीं पेट्रोल पंप के मालिक, उनके बेटे, भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों सहित नौ लोग झुलस गए। घटना के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन करके उससे रिपोर्ट मांगी है। यदि इसमें लापरवाही बरतने की बात सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

तीन की हालत गंभीर 
घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को तुरंत जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने मौके का मुआयना किया। बता दें कि गैस प्लांट के पास पेट्रोल पंप और उसके टैंक भी मौजूद थे। गनीमत यह रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *