आवाज़ ए हिमाचल
टाहलीवाल। औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी में रविवार देर रात आग लगने से 40 झुग्गियां जलकर राख हो गई। आग से 40 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी रही। आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। दमकल विभाग की तीन गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद रही। आगजनी की घटना में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को अचानक झुग्गियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग अन्य झुग्गियां भी चपेट में आ गई। इस दौरान अग्निकांड की सूचना फायर ब्रिगेड़ को दी गई। इस दौरान दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। वही प्रवासी लोग भी बरतनों से पानी फेंक कर आग बुझाने में जुटे रहे। अग्निकांड के दौरान प्रवासियों में अफरा-तफरा मच गई। आग में घर के सारे सामान के साथ राशन व नकदी भी जलकर राख हो गई।